वकीलों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान

आई एन वी सी न्यूज़
रायपुर,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां बिलासपुर में जिला अधिवक्ता संघ एवं राज्य विधिज्ञ परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नये युग की शुरूआत हुई है। हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ का नवनिर्माण करना है। कमजोर और वंचित वर्ग के तबके को सशक्त करने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने घोषणा पत्र में जो वादे किये हैं उसे अवश्य पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वकीलों का हमेशा से समाज में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उनकी स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्हांेने नववर्ष की सभी को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, विधायक द्वय श्री शैलेष पाण्डेय, श्रीमती रश्मि सिंह, महाधिवक्ता श्री कनक तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सुरेश गौतम सहित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here