भोपाल,
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान शस्त्रों के दुरूपयोग को रोकने की दृष्टि से अवैध हथियारों की बरामदगी तथा लायसेंसधारकों से शस्त्र जमा कराए जाने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। अब तक 58 हजार 243 लायसेंसधारी शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं। इसी कड़ी में 244 लायसेंसी हथियारों को जब्त तथा 204 शस्त्र लायसेंसों को निरस्त किया गया है। अब तक 4 हजार 112 गैर जमानती वारंट तामील करवाये जा चुके हैं। पिछले 24 घण्टे के दौरान जिलों में 1155 गैर जमानती वारंट जारी होने के साथ 304 अवैध हथियार भी जब्त हुए हैं।
सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 14 हजार 864 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है तथा 9 हजार 47 व्यक्तियों को बाउंड ओवर किया गया। इसका उल्लंघन करने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस की कार्रवाई में अब तक 2 प्रकार की विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है। इसके अलावा 2 प्रकार के बम और 166 जिन्दा कारतूस भी जब्त किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से 164 नाका संचालित किए जा रहे हैं। वल्नरेबल मेपिंग के तहत एक हजार 435 मजरे-टोलों को चिन्हांकित किया गया है। इसी तरह 5 हजार 540 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जो लोगों को डरा-धमका सकते हैं। इनमें से 368 व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई है।