आई एन वी सी,,
हरियाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 11 जनवरी,2013 को हरियाणा निवास, सैक्टर-3, चण्डीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री बंसीलाल के जीवन पर आधारित पुस्तक बंसीलाल-‘लाईफ एण्ड टाईम एन इल्यूस्टे्रटिड क्रोनिकल’(बंसीलाल, जीवन एवं समय एक सचित्र वृतांत) का विमोचन करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तक कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के प्रो राघवेन्द्र तंवर तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी एंव स्वर्गीय श्री बंसीलाल की सुपुत्री श्रीमती सरोज सिवाच द्वारा लिखी गई है तथा इसका प्रकाशन एस चांद एण्ड कम्पनी, नई दिल्ली द्वारा किया गया है।
Home Tri City News Haryana News ‘लाईफ एण्ड टाईम एन इल्यूस्टे्रटिड क्रोनिकल’ जल्द होगी साहित्य की दुनिया में