रेल में वातानुकूलित श्रेणी में आरएसी के यात्रियों को बिस्तर मिलेगा

आईएनवीसी ब्यूरो 
नई दिल्ली.
रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी रेलगाड़ियों में वातानुकूलित श्रेणियों में यात्रा करने वाले आरएसी यात्रियों को कंबल और चादर दिए जा सकते हैं क्योंकि उनके किराये में बिस्तर शुल्क शामिल है और जो वातानुकूलित श्रेणी में आवश्यक भी है।

फिलहाल आरएसी यात्रियों को वातानुकूलित श्रेणियों (वातानुकूलित कुर्सीयान को छोड़कर) में बिस्तर की सुविधा नहीं दी जाती है, क्योंकि एक बर्थ पर आरएसी के दो यात्रियों की हिस्सेदारी रहती है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक अन्य सर्कुलर में यह निर्णय लिया गया है कि दूरांत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में मांग होने पर शयनयान श्रेणी में बिस्तर उपलब्ध कराया जाएगा। दूरांत एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी में यात्रा करने वाले वैसे यात्री जो बिस्तर लेने के इच्छुक हों उनसे किराये के हिस्से के रूप में टिकट जारी करते समय 25 रुपये प्रति बिस्तर वसूल किया जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने की सूचना जल्द दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here