राहुल ने किया मोदी से हिसाब चुकता – बनारस रोड शो में मोदी से ज़्यादा भीड़ जमा

आई एन वी सी ,बनारस , वाराणसी में रोड शो कॉम्पिटिशन ,कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वाराणसी में रोड शो किया,प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रोड शो , अजय राय ,बाबतपुर हवाई अड्डे पर,डी एम् और निर्वाचन अधिकारी  अधिकारी प्रांजल यादव,डी एम्  प्रांजल यादवआई एन वी सी ,

बनारस ,
वाराणसी में रोड शो कॉम्पिटिशन चालू हैं मोदी ,केजरीवाल के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं  ,आज शाम तीन बजे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रोड शो के बाद 12 मई को जनता अपना मत अधिकार का प्रयोग करेगी और इस रोड शो कॉम्पिटिशन का रिजल्ट 16 मई को आयेगा !

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का रोड शो की  शुरुआत से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ साथ लोकल पब्लिक की भी काफी भीड़ नजर आयी ,हाजारो की तादाद में  कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के रोड शो में लोग मौजूद है  , इस रोड शो में उनके साथ अजय राय के अलावा वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद और अन्‍य कई नेता मौजूद थी । इससे पहले राहुल हेलिकॉप्‍टर से बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे।अगर सूत्रों की माने तो कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी  बनारस मेंभाजपा के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी से अमेठी का हिसाब चुकता करने के लियें आये हैं

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के करीबियों ने बताया की अभी तक बड़े नेता एक-दूसरे के क्षेत्र में प्रचार करने से बचते रहे थे, लेकिन मोदी ने अमेठी जाकर इस परंपरा को तोड़ा था जिसका हिसाब किताब चुकता करने के लियें राहुल गांधी को बनारस का रुख करना पडा ,

आज शाम 5 बजे  वाराणसी में आचार संहिता के मद्देनजर 48 घंटे पहले यानी आज शाम छह बजे के बाद रोड-शो, जुलूस, जनसंपर्क आदि का सिलसिले पर विराम लग जाएगा , प्रशासन का कहना है कि यदि तय समय सीमा के बाद कोई बाहरी मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी जायेंगी साथ  वाराणसी सीट के लिए सोमवार को को सुबह सात से सायं छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करवाया जाएगा !

इस विराम के बाद चुनाव प्रचार के लिए दूसरे प्रांतों से यहां डेरा डाले बाहरी लोगों को अपने लाग लश्कर के साथ बनारस जिला हर हाल में  छोड़ना होगा डी एम् और निर्वाचन अधिकारी  अधिकारी प्रांजल यादव छह बजे से चुनाव प्रचार के लियें आये लोगो की शहर के होटलों, धर्मशालाओं की सघन जांच  जांच करेंगे ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here