उप राष्ट्रपति श्री हामिद अमसारी ने गुरुवार को एक समारोह में प्रोफेसर हकीम सैयद जिल्लुर्रहमान लिखित पुस्तक रास मसूद का विमोचन किया। इस अवसर पर लेखक को ऐसी बहुमूल्य पुस्तक लिखने के लिए बधाई देते हुए श्री अंसारी ने कहा कि इस पुस्तक में सर रास मसूद के जीवन अत्यंत के रोचक पहलू पेश किए गए है। सर रास मसूद एक सच्चे शिक्षाविद् थे। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बेहतरीन तरीके से अपनी सेवाएं प्रदान की। वो हमेशा श्रेष्ठता में विश्वास रखते थे।
उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक 20वीं शताब्दी के पहले 50 वर्षों के दौरान के एक विशिष्ट शिक्षाविद् होने के साथ-साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय सर सैयद अहमद खां के पोते भी थे। वे उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद के संस्थापकों में से थे। सर रास मसूद ने 1929 से 1934 तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी। वो 12 वर्षों तक आजुमन तरक्की-ए-उर्दू (हिन्द) के आध्यक्ष भी रहे। उन्होंने अनेकों पुस्तकें लिखी थीं।