राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम ने 80 लाख रुपए का लाभांश दिया

ब्यूरो

नई दिल्ली. राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) लि. वस्त्र मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ने वित्तीय वर्ष 2008-09 के लिए लाभांश के रूप में 80 लाख रुपये का चेक केन्द्रीय वस्त्र मंत्री दयानिधि मारन को भेंट किया है। इस अवसर पर कपड़ा राज्य मंत्री पानाबाका लक्ष्मी, वस्त्र सचिव रीता मेनन, हथकरघा विकास आयुक्त बी.के.सिन्हा, एनएचडीसी के अध्यक्ष जे.के.बवेजा और मंत्रालय तथा एनएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

 एनएचडीसी पिछले 13 वर्षों अर्थात 1995-97 से लाभांश की घोषणा करती आ रही है। वित्तीय वर्ष 2008-09 के दोरान निगम ने अब तक का सर्वाधिक 829 करोड़ रुपये का कारोबार किया और अब तक के सर्वाधिक लाभांश 80 लाख रुपये की घोषणा की। निगम के इतिहास में पहली बार वित्तीय वर्ष 2008-09 के लिए समझौता दस्तावेज के अनुसार उत्कृष्ट श्रेणी की अर्हता प्राप्त की है।

 संचालन के पुनर्गठन और पिछले 1-2 वर्षों के दौरान शुरू की गयी अन्य पहलों के परिणाम स्वरूप निगम की हथकरघा क्षेत्र को धागे की आपूर्ति वित्तीय वर्ष 2006-07 के दौरान 398 करोड़ रुपये के स्थान पर वित्तीय वर्ष 2008-09 के दौरान 799 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और चालू वित्त वर्ष के दौरान इसके 1000 करोड़ रुपये को पार कर जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here