सामाजिक संस्था ‘लोकमंगल’ के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में तीन दिवसीय “राष्ट्रीय लोक महोत्सव” आयोजित किया जा रहा है लोक महोत्सव का शुभारम्भ 25 अक्तूबर 2015 को उ.प्र. के राज्यपाल महामहिम राम नाइक करेंगे !
लोकमंगल संस्था की अध्यक्षा डॉ रेनू चंद्रा ने बताया कि 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय लोक महोत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के कलाकार लोकनृत्य, लोकगीत एवं लोकवाद्ययंत्रों का वादन करेंगे ! कशी के श्री रामजन्म योगी जो आधे घंटे से अधिक तक निरन्तर शंख वादन करेंगे तथा दीपशिखा मंच दतिया के कलाकार बुन्देली लोक वाद्ययंत्र ‘रमतूला’ का वादन करेंगे ! इस अवसर पर लोककला प्रदर्शनी तथा लोककला केन्द्रित संगोष्ठीयों का भी आयोजन किया जायेगा ! महोत्सव में लोकनृत्य गरबा तथा डांडिया रस नृत्य गुजरात से नितिन दवे तथा साथी (भावनगर), गोंधल नृत्य- महाराष्ट्र से सतीश महामुनि तथा साथी (तुलतापुर), धुमरा नृत्य उत्कल से श्री हरिकृष्ण भुई तथा साथी (भवानी पटना – कालाहांडी), करमा नृत्य – छत्तीसगढ़ से अरुण वैष्णव तथा साथी (कोरबा), बधाई नृत्य – मध्य प्रदेश से उमेश नामदेव (सागर), फरुबाई नृत्य – उत्तर प्रदेश गोरखपुर हरी प्रसाद सिंह, मयूर नृत्य, फूल श्रंगार होली – बृज प्रान्त से सौ. वंदना सिंह मथुरा, घट नृत्य – बुंदेलखंड से नवल किशोर तिवारी महोबा, जवारा नृत्य – बुंदेलखंड से बच्चा पार्टी (डकोर,जालौन), लोककला – सुरेश राठौर (भोपाल), रोहित विनायक (उरई), तैरती हुई चित्रकला दीपशिखा मंच दतिया , तथा सौ. दीप्तिकछवाह (नागपुर), ! सभी कार्यक्रम मंडपम सभागार राठ रोड, उरई मे आयोजित होंगे ! उरई की सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था लोकमंगल का यह रजत जयंती वर्ष है ! राष्ट्रीय लोक महोत्सव में संस्कार भारती तथा जिला प्रशासन का सक्रीय सहयोग हासिल है !