आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में हमीरपुर के कवि एवं गीतकार श्री नाथूराम ‘पथिक’ का काव्य संग्रह ‘आदमी से आदमी तक’ का विमोचन किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, डाॅ0 भवानी दीन, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश अवस्थी तथा भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर नगर अध्यक्ष श्री लक्ष्मी रतन साहू भी उपस्थित थे। श्री नाथूराम सेवानिवृत्त लेखा सहायक मौदहा बांध, निर्माण खण्ड हमीरपुर, सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। यह उनकी तीसरी पुस्तक है। इससे पूर्व ‘स्वयंप्रभा’ (खण्ड काव्य) तथा ‘मैं और मेरा गाँव’ (गीत संग्रह) भी प्रकाशित हो चुका है। श्री नाथूराम की कवितायें आकाशवाणी, छत्रपुर मध्य प्रदेश से लगभग तीस साल से प्रसारित हो रही हैं। राज्यपाल ने उनका गीत भी सुना।
राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए प्रमाणिकता के साथ काम करना वास्तव में प्रशंसनीय है। सामान्य आदमी अपने सामान्य जीवन के कार्यों के साथ कैसे समाज को कुछ दे सकता हैै यह किताब उसका एक संुदर उदाहरण है। उनके कविताओं का लम्बे समय से आकाशवाणी से निरंतर प्रसारण यह बताता है कि वे अपने शासकीय कार्यों के साथ काव्य रचना में साधनालीन रहे हैं।
राज्यपाल ने श्री नाथूराम को शुभकामनाएं देते हुये अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की प्रति भी भेंट की।