रंगकर्मी चौरसिया की पुस्तक ‘‘निवेदिता‘‘ का विमोचन

book nivedita releasedआई एन वी सी,

जयपुर,
शिक्षा मंत्री  श्री कालीचरण सराफ ने अजमेर के रंगकर्मी व साहित्यकार श्री उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘निवेदिता-एक समर्पित जीवन‘‘ का सोमवार को शिक्षा संकुल में विमोचन किया।
श्री चौरसिया की इस पुस्तक में ठाकुर रामकृष्ण परमहंस एवं स्वामी विवेकानन्द की शिष्या आयरलैण्ड की मूल निवासी ‘‘सिस्टर निवेदिता‘‘ की जीवनी को प्रभावी एवं रोचक रूप में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में सिस्टर निवेदिता की संक्षिप्त जीवनी के साथ-साथ उनके जीवन की प्रमुख प्रेरक घटनाएं उनके द्वारा रचित राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कविताएं, संदेश एवं उनके जीवन यात्रा क्रम को सम्मिलित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here