कुलबीर कलसी,
आई एन वी सी,
चंडीगढ़,
बॉलीवुड का आधिकारिक चैनल यूटीवी स्टार्स बॉलीवुड को दर्शकों के और करीब लाने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए अपनी खोजपरक गतिविधि ‘स्टार्स इन योर सिटी‘ के तीसरे चरण के लिये पूरी तरह से तैयार है। चैनल इस रोमांचक पहल के अंतर्गत बॉलीवुड के कलाकारों को उनके प्रशंसकों से मिलाने के लिए भारत के कई शहरों में ले जाएगा। ‘‘स्टार्स इन योर सिटी‘‘ की अत्यधिक सफल पहल के अंतर्गत इस बार यूटीवी स्टार्स चंडीगढ़ में पैदा हुयी अभिनेत्री यामी गौतम को 6 मई 2013 को उनके ही गृहनगर गुलाबों के शहर-चंडीगढ लेकर आया है। प्रतिभाशाली अभिनेत्री पूरे दिन अपने कुछ भाग्यशाली प्रशंसकों से मिलने के लिए शहर में रहेंगी और चंडीगढ़ के शानदार अनुभवों का भी लुत्फ उठाएंगी। यामी होटल शिवालिक व्यू में अपने प्रशसंकों से मिलेंगी एवं उनसे बातें करेंगी। इसके अतिरिक्त वे लोकप्रिय स्थानीय यादगार के लिये सेक्टर 17 भी जायेंगी और सुकना लेक भी देखेंगी। यूटीवी स्टार्स ने अभिनेत्री और उनके प्रशंसकों के लिए कुछ यादगार अनुभव प्रदान करने की योजना बनाई है। यामी ने शहर के मशहूर ईटिंग आउटलेट का भी दौरा किया जहां उन्होंने सांस्कृतिक पंजाबी नृत्य और कई अन्य खोजपरक एवं पारंपरिक गतिविधियों का आनंद लिया। बिक्रम दुग्गल, निदेशक, विपणन, डिज्नी यूटीवी मीडिया नेटवर्क्स, ने कहा, ‘‘भारतीय फिल्मों से बहुत प्यार करते हैं और बॉलीवुड अपने प्रशंसकों के लिये किसी धर्म से कम नहीं। इन दर्शकों को बॉलीवुड के और करीब लाने का इससे बेहतर रास्ता और क्या हो सकता था! एक गतिविधि के तौर पर स्टार्स इन योर सिटी ने यह कर दिखाया है। हम इस पहल को लेकर बहुत उत्साहित हैं और विश्वास है कि ग्राहकों के साथ एकदम सही तालमेल बिठा सकेंगे।‘‘ यामी गौतम ने कहा, ‘‘चंडीगढ़ संस्कृति-संपन्न शहर है। मैं इसी शहर से हूं, इसलिये मैं बहुत खुश हूं कि यूटीवी स्टार्स ने वास्तव में निजी स्तर पर अपने प्रशसंकों से मिलने का यह अवसर मुझे दिया। निश्चित ही इस दौरे से चंडीगढ़ में मेरे पुराने पलों की यादें ताजा हो गयी हैं। चंडीगढ़ असंख्य आनंदित वस्तुओं की पेशकश करता है और यह सभी के लिये खरीदारी का स्वर्ग है।‘‘ ‘स्टार्स इन योर सिटी‘ पूरे वर्ष बॉलीवुड प्रशंसकों को जोड़ेगा और उनके पसंदीदा फिल्मी कलाकारों से मिलाने के लिए भारत के कई शहरों में ले जाएगा। पहले चरण के दौरान लखनऊ में हुमा कुरैशी के साथ हुयी पहली मुलाकात को जबर्दस्त सफलता प्राप्त हुयी थी। हुमा ने पूरा दिन शहर में बिताया और टुंडे कबाब, स्ट्रीट शॉपिंग जैसे विभिन्न अनुभवों का आनंद लिया था। दूसरे चरण में ऋचा चड्ढा ने गुलाबी शहर-जयपुर में अपने प्रशंसकों के साथ समय व्यतीत किया था।
चंडीगढ़,
बॉलीवुड का आधिकारिक चैनल यूटीवी स्टार्स बॉलीवुड को दर्शकों के और करीब लाने के अपने प्रयास को जारी रखते हुए अपनी खोजपरक गतिविधि ‘स्टार्स इन योर सिटी‘ के तीसरे चरण के लिये पूरी तरह से तैयार है। चैनल इस रोमांचक पहल के अंतर्गत बॉलीवुड के कलाकारों को उनके प्रशंसकों से मिलाने के लिए भारत के कई शहरों में ले जाएगा। ‘‘स्टार्स इन योर सिटी‘‘ की अत्यधिक सफल पहल के अंतर्गत इस बार यूटीवी स्टार्स चंडीगढ़ में पैदा हुयी अभिनेत्री यामी गौतम को 6 मई 2013 को उनके ही गृहनगर गुलाबों के शहर-चंडीगढ लेकर आया है। प्रतिभाशाली अभिनेत्री पूरे दिन अपने कुछ भाग्यशाली प्रशंसकों से मिलने के लिए शहर में रहेंगी और चंडीगढ़ के शानदार अनुभवों का भी लुत्फ उठाएंगी। यामी होटल शिवालिक व्यू में अपने प्रशसंकों से मिलेंगी एवं उनसे बातें करेंगी। इसके अतिरिक्त वे लोकप्रिय स्थानीय यादगार के लिये सेक्टर 17 भी जायेंगी और सुकना लेक भी देखेंगी। यूटीवी स्टार्स ने अभिनेत्री और उनके प्रशंसकों के लिए कुछ यादगार अनुभव प्रदान करने की योजना बनाई है। यामी ने शहर के मशहूर ईटिंग आउटलेट का भी दौरा किया जहां उन्होंने सांस्कृतिक पंजाबी नृत्य और कई अन्य खोजपरक एवं पारंपरिक गतिविधियों का आनंद लिया। बिक्रम दुग्गल, निदेशक, विपणन, डिज्नी यूटीवी मीडिया नेटवर्क्स, ने कहा, ‘‘भारतीय फिल्मों से बहुत प्यार करते हैं और बॉलीवुड अपने प्रशंसकों के लिये किसी धर्म से कम नहीं। इन दर्शकों को बॉलीवुड के और करीब लाने का इससे बेहतर रास्ता और क्या हो सकता था! एक गतिविधि के तौर पर स्टार्स इन योर सिटी ने यह कर दिखाया है। हम इस पहल को लेकर बहुत उत्साहित हैं और विश्वास है कि ग्राहकों के साथ एकदम सही तालमेल बिठा सकेंगे।‘‘ यामी गौतम ने कहा, ‘‘चंडीगढ़ संस्कृति-संपन्न शहर है। मैं इसी शहर से हूं, इसलिये मैं बहुत खुश हूं कि यूटीवी स्टार्स ने वास्तव में निजी स्तर पर अपने प्रशसंकों से मिलने का यह अवसर मुझे दिया। निश्चित ही इस दौरे से चंडीगढ़ में मेरे पुराने पलों की यादें ताजा हो गयी हैं। चंडीगढ़ असंख्य आनंदित वस्तुओं की पेशकश करता है और यह सभी के लिये खरीदारी का स्वर्ग है।‘‘ ‘स्टार्स इन योर सिटी‘ पूरे वर्ष बॉलीवुड प्रशंसकों को जोड़ेगा और उनके पसंदीदा फिल्मी कलाकारों से मिलाने के लिए भारत के कई शहरों में ले जाएगा। पहले चरण के दौरान लखनऊ में हुमा कुरैशी के साथ हुयी पहली मुलाकात को जबर्दस्त सफलता प्राप्त हुयी थी। हुमा ने पूरा दिन शहर में बिताया और टुंडे कबाब, स्ट्रीट शॉपिंग जैसे विभिन्न अनुभवों का आनंद लिया था। दूसरे चरण में ऋचा चड्ढा ने गुलाबी शहर-जयपुर में अपने प्रशंसकों के साथ समय व्यतीत किया था।