मेरे लिए नेपोटिज्म एक डिक्सनरी का शब्द है

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘कविता भाभी’ ने अपनी एडल्ट वेब सीरीज से लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है। कविता राधेश्याम ने बताया क्यों आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है बोल्ड सब्जेक्ट जो आल टाइम हिट है। हाल में कविता राधेश्याम ने वेब सीरीज “कविता भाभी” की सफलता को लेकर एक्ट्रेस अपने बयान दिए। उन्होंने कहा कि ‘जी हां, जिस तरह से मुझे मेरी वेब सीरीज कविता भाभी के लिए दर्शकों का प्यार मिल रहा है उससे लेकर मैं बहुत खुश हूं। लोग मेरे काम की तारीफ कर रहे है मुझे पसंद कर रहे है। एक आर्टिस्ट के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने वही किया जो मुझे अच्छा लगा। मुझे पता है कि लोग इस लॉकडाउन में बहुत बोर हुए है और कविता भाभी ने उन्हें इस दौरान एक फ्रेश कंटेंट दिया है। सब मेरी वेब सीरीज को देख रहे है। हम मेहनत करते है और इतना प्यार मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है।’
ऐसे में कविता ने कहा कि ‘अगर मैं नंबर की बात करूं तो मेरे कविता भाभी के बाद फैंस जरूर बढ़ें है, लेकिन मैं इस इंड्रस्ट्री में बहुत पहले से काम कर रही हूं। कविता भाभी के इस किरदार के लिए मैंने बहुत मेहनत की। कविता भाभी ये 80 और 90 दशक की वो कहानी है जब उस दौर में फोन पर मनोरंजन का जमाना चल रहा था। आप लगभग हर अखबार और मैगजीन में इस तरह की फोन पर बात करने वाले लड़के और लड़कियों या कम्पनीज के नंबर देखा करते थे जो खुले आम था। उस वक्त आपके पास वीडियो कॉल्स और मैसेंजर्स कॉल्स का विकल्प नहीं था। ले-देकर मनोरंजन का यही साधन बचता था।’ असली कविता के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘उन्होंने हमें सारा अपना अनुभव बताया और कुछ उस दौर में रिकॉर्ड की हुई कॉल भी सुनाई। उससे हमें पता चला कि किस तरह से एकदम प्रोफेशनल तरीके से वो लोग काम करते थे और अपनी कला और आवाज से वो पैसे कमाते थे। बस वहीं से हमें ये आईडिया मिल गया कि हमें बस अब इसी सब्जेक्ट पर काम करना है।’
कविता राधेश्याम ने कविता भाभी को लेकर कहा कि ये एक सच्ची कहानी है। इत्तेफाक से उनका नाम भी कविता ही है जो ये काम उस जमाने में किया करती थीं। इस वेब सीरीज में काम करने से पहले और अच्छी तरह से इस सब्जेक्ट को समझने के लिए हम दिल्ली गए जहां कविता जी से हमारी  मुलाकात हुई भी थी।’ बता दें कि कविता भाभी के दो सीजन की सफलता के बाद अब पार्ट 3 और 4 की तैयारी भी शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि ‘देखिए जब मैं आई थी इस फिल्मी दुनिया में तो मुझे कहा गया था जो कुछ करना है तुम्हें खुद ही करना है और यहां मेरा कोई गॉड फादर या रिश्तेदार तो बैठा नहीं था। कविता भाभी एक आउटसाइडर के हिसाब से एक बड़ी हिट वेब सीरीज है तो मेरे लिए नेपोटिज्म एक डिक्सनरी का शब्द है।’ PLC.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here