आई एन वी सी ,
लखनऊ ,
आज़म खान की गिरती छवि और बाद बोले पन से परेशान मुलायम और अखिलेश ने आज़म खान से निजात का रास्ता तलाशना शुरू कर दिया है ! मुलायम अखिलेश के साथ साथ पूरा यादव कुनवा अबकी बार कोई एसा रास्ता खोजना चाहता हैं जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी बरकरार रहे ! आज की मुलायम सिंह और अमर सिंह की इस मीटिंग को भी इन सभी अटकलों के साथ देखा जा रहा हैं ! अगर सूत्रों की माने तो मुलायम के साथ साथ अखिलेश को भी अब आज़म खान से खासी परेशानी हो रही हैं ! सपा कुनवे को अब आज़म खान को हजम कर पाना मुश्किल हो रहा हैं ! अमर सिंह ने आज मुलायम सिंह से उनके निवास पर मुलाक़ात की ! इस मुलाक़ात का मुख्य कारण क्या था था इसकी सूचना किसी ने भी पूरी तरहा से स्पष्ट नहोएँ की हैं !
भैस प्रकरण से लेकर मुज्जफर नगर तक सारे प्रकरण और फिरो सभा चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक की बजह से मिली करारी हार की बजह से आज़म कान की सपा में साख गिरी हैं और सपा में अब यादव कुनवे को आज़म खान की बने रहने की कोई बजह नहीं नज़र आ रही हैं ! अगर सूत्रों की माने तो कभी भी आज़म खान के ऊपर अमर प्रेम का ऐसा बम्ब सपा कुनवा गिराएगा की जिससे आज़म खान को सपा को अलविदा कहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रह जाएगा ! इससे सपा कुनवे को दो बड़े फायेदे होंगे की आज़म खान सपा से बाहर भी हो जायेगे और मुलायम के साथ सपा को किसी चुनावी सभा में कोसने का कोई कारण भी नहीं रह जाएगा !