माघ मेले में मक्खियों व मच्छरों पर लगाम लगायेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट

1418926-moskito-मिस्ड ब्लोअर व फंटान मशीने करेंगी मक्खियों का सफाया
-लिको फागिंग व पल्स फागिंग से मच्छरों पर लगेगी लगाम

प्रवीण राय
आई एन वी सी ,
इलाहाबाद,

 माघ मेले को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर कन्ट्रोल यूनिट को सौंपी गयी है। वेक्टर कंट्रोल यूनिट का कार्यभार देखने वाले जिला मलेरिया अधिकारी केपी द्विवेदी ने बताया कि मेले में साफ-सफाई एक बड़ा मुद्दा होता है। मेले में साफ-सफाई की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए यूनिट 31 दिसंबर से ही काम पर लग गयी है।1500 बीघे और 5 सेक्टरों में फैले मेले को वेक्टर यूनिट ने 14 सर्किलों मंें बांट रखा है। मेले को परेड, जमुना पट्टी, संगम लोअर, अपर लोअर, संगम अपर-अ, संगम अपर-ब, गंगा लोअर, खाक चौकी उत्तरी , खाक चौक दक्षिणी, झंूसी दक्षिणी, झूंसी उत्तरी, आचार बाड़ा, दण्डी बाड़ा व अरैल सर्किल में विभाजित किया गया है। इन सभी सर्किलों में तीर्थ यात्रियों को मच्छर-मक्खी और लारवा से छुटकार दिलाने के लिए विभाग द्वारा विविध इंतजाम किए गये हैं। 14 सर्किलों में लोगों को मानिटरिंग के लिए लगाया गया है ताकि वे वहां की स्थिति और जरूरत के बारे में यूनिट को अवगत करा सकें। डीडीटी के छिड़काव के लिए मेले में 31 दैनिक भत्ता कर्मियों को लगाया गया है। मेले में डीडीटी का छिड़काव प्रारंभ करा दिया गया है और इसके लिए 14 इंस्पेक्टर व 2 सहायक मलेरिया अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। इसी तरह मेले के बीच जलजमाव व नालियों व नालों में लारवा को समाप्त करने के लिए एंटी लारवा टीमो फास का  छिड़काव कराया जा रहा है और इसके लिए यूनिट ने 26 फिल्ड वर्कर लगा रखे हैं। मेले में एडल्ट मच्छरों  की रोक थाम के लिए लिको फागिंग व पल्स फागिंग करायी जा रही है और इसके लिए 3 मशीने यूनिट के पास हैं। तीर्थ यात्रियों और आने-जाने वाले लोगों की बड़ी संख्या के कारण मेले में गंदगी फैलती है। इसके साथ ही कल्पवास करने वाले व विभिन्न कैंपों के भण्डारे से जो बचे हुए खाद्य पदार्थ फेंके जाते हैं वे बड़ी संख्या में मक्खियों के विकास में सहायक होते है । मक्खियों की संख्या में वृद्धि के कारण संक्रामक रोगों के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इनकी रोक थाम करने के लिए यूनिट में 4 मिस्ड ब्लोअर व 5 फंटान मशीनें मंगायी गयी है जो मेले में फैलने वाली मक्ख्यिों को रोकेंगी ताकि मेला परिसर में संक्रामक रोगों का विस्तार न हो सके।

वर्जन

मेले में डीडीटी व एंटी लारवा के छिड़काव का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। हमारे पास अभी मैन पॉवर की कमी है जिसे कुछ ही समय में पूरा कर लिया जायेगा।
के. पी. द्विवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here