महिला सेवा न्यास में सामुदायिक रेडियो केंद्र की स्थापना होगी

वी. के. सारथी  

अहमदाबाद (गुजरात). सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अहमदाबाद के महिला सेवा न्यास में सामुदायिक रेडियो केंद्र की स्थापना, संचालन तथा अनुरक्षण के लिए अनुमति देने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। विभिन्न मंत्रालयों की अनुमति तथा अंतर-मंत्रालयी कमेटी की सिफारिशों के बाद इस आशय का पत्र संस्थान को जारी कर दिया गया है। सहमति पत्र के अनुसार अगले जीन महीनों में इस रेडियो केंद्र के चालू हो जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही देशभर में सामुदायिक केंद्रों की संख्या 49 हो जाएगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय महिलाओं के सशक्तिकरण और स्थानीय समुदायों को अपनी अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करने के लिए सामुदायिक रेडियो केंद्र स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देता है। सामुदायिक रेडियो केंद्रों को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य आसपास के गांवों में विभिन्न तथा महत्वपूर्ण सूचना मुहैया कराना है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here