आई एन वी सी,
भोपाल,
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के चार संसदीय क्षेत्र के 6 मतदान केन्द्र में आज हुए पुनर्मतदान में मतदान का प्रतिशत 68.56 रहा। पुनर्मतदान में 69.58 प्रतिशत पुरूष और 67.34 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। इन मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
पुनर्मतदान में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 67-जड़ेरूआकला में 61.79 प्रतिशत मतदान हुआ। यहाँ 61.73 पुरूष और 61.88 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। 05-सागर संसदीय क्षेत्र के 37-सुरखी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 19-पिटुआ में 75.49 प्रतिशत और 22-बकेना में 64.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पिटुआ में 79.85 प्रतिशत पुरूष ने तथा 70.03 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
19-भोपाल संसदीय क्षेत्र के 154-गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के बरखेड़ा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 209 में 58.33 प्रतिशत तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 210 में 69.37 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 209 में 60.9 प्रतिशत पुरूष एवं 55.3 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 210 में 70.47 प्रतिशत पुरूष तथा 68.25 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान में अपनी भागीदारी निभाई।
राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 169-हरजीपुरा में हुए पुनर्मतदान में 76.6 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 76.65 प्रतिशत पुरूष तथा 76.54 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।