मध्यप्रदेश चुनाव : महिलाओं की बढ़ी भागीदारी

India Electionsआई एन वी सी,
भोपाल ,
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हाल में हुए मतदान में सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी अधिक रही है। झाबुआ जिले का थांदला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसा था, जहाँ अधिक आयु के अनेक मतदाताओं ने मतदान किया। क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 118 में 92 वर्षीया श्रीमती देशा जमना, 95 वर्षीया श्रीमती धापू-राधू ने मतदान किया। इसी तरह केन्द्र क्रमांक 213 में 84 वर्षीय श्रीमती मनिया-सुरतान, 81 वर्षीय पुरूष मतदाता श्री वरदी और 80 वर्षीय श्री जलु रंग ने भी उम्र के इस पड़ाव में सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान किया।
क्षेत्र के मतदान क्रमांक 152 में 94 वर्षीया श्रीमती नाथनी-भावजी, मतदान केन्द्र क्रमांक-153 में 88 वर्षीया श्रीमती मंगली नवला, 84 वर्षीया श्रीमती शामला-हिमला, मतदान केन्द्र क्रमांक 230 में 84 वर्षीय श्री मत्ते खाँ ने भी वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here