भूपेंद्र सिंह हुड्डा खोलेंगे ब्जूर्गो के लिए सीनियर सिटीजन क्लब

संजय राय,,
आई.एन.वी.सी,,
हरियाणा,,
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी में जिमखाना, डे-केयर सैंटर तथा बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन क्लब खोलने और भिवानी विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये की घोषणा की। श्री हुड्डा भिवानी में अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को दिसंबर 2011 तक के लंबित टयूबवैल कनैक्शन दो महीने में जारी करने तथा बिजली शेड्यूल पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी तीन माह के बाद बैठक लेकर उनकी दोबारा समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घोषणा के 15 दिन के अंदर विकास कार्यों के अनुमान तैयार कर कार्य आरंभ हो जाने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विकास कार्य निश्चित समयावधि में पूरे हों। यदि किसी कार्य में विलंब हुआ है तो वह किस स्तर पर हुआ, उस अधिकारी की जवाबदेही निश्चित की जाए। अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए श्री हुड्डा कहा कि सरकार की नीति के अनुसार अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा जो अधिकारी कार्य में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। भिवानी के सेक्टर 13 में खोले जाने वाले जिमखाना क्लब एवं डे-केयर सैंटर की घोषणा पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएं। मुख्यमंत्री ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली का शेड्यूल घोषित करके नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा बिजली सप्लाई सुनिश्चित करवाएं। विशेषकर सुबह बच्चों की पढाई के समय और सायं खाना खाने के समय एक-एक घंटा बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद कोई शिकायत लेकर आते हैं तो उनकी सही तरीके से सुनवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्परता से कार्य करें तथा लोगों में अपनी सकारात्मक छवि बनाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के 31 गांवों के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस राशि से शीघ्र ही कार्य आरंभ हो। श्री हुड्डा ने कहा कि विगत 17 नवंबर को तोशाम में की गई सभी 37 घोषणाओं पर भी जल्द से जल्द कार्यवाही आरंभ की जाए। भीम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक बनाने की घोषणा पर खेल निदेशक ने बताया कि इस कार्य के लिए राशि स्वीकृत की जा चुकी है। शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने गांव बापौड़ा में बनने वाले साई स्पोर्ट्स होस्टल के लिए केंद्र सरकार से धनराशि जारी करवाने बारे त्वरित कार्यवाही करके उन्हें सूचित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने हुडा के प्रशासक को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता सेनानी पं. नेकीराम शर्मा की यादगार में बनाए जाने वाले स्मारक में अलग-अलग कक्ष स्थापित कर बेहतरीन किस्म का मैमोरियल बनाया जाए ताकि स्वतंत्रता सेनानियों की सही याद संजोए रख सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास संस्थान पर लगभग आठ करोड़ 36 लाख रुपये की लागत आएगी। इसका कार्य भी जल्द से जल्द शुरू करवा दिया जाए। उन्होंने दादरी में सैनिक विश्राम गृह बनाने बारे सैनिक बोर्ड के अधिकारियों को कहा कि आगामी वर्ष में इसके लिए राशि का प्रबंध कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्याें में तेजी लाये और जारी की गई राशि का उपयोग 31 मार्च तक कर लें। बवानीखेड़ा में बनाए जाने वाले महिला महाविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहित पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए आठ एकड़ जमीन का प्रावधान किया गया है। इसके उपायुक्त आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बहल में महिला कालेज के लिए भी जमीन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए और आगामी सत्र से बहल में महिला कालेज शुरू किया जाए। इसी प्रकार, उन्होंने गांव छपार में खोले जाने वाले बहुतकनीकी संस्थान की कक्षाएं भी आगामी सत्र से शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने चरखी दादरी में खोले जाने वाले किसान मॉडल स्कूल की प्रक्रिया बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी करके चालू वर्ष में ही शुरू कर दिया जाए। चरखीदादरी में खोली जाने वाली आयुर्वेदिक डिस्पेंसनरी के संबंध में उन्होंने अधिकारी की जवाबदेही निश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव सिवानी के खेड़ा में बनने वाली आईटीआई के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार तोशाम बाईपास का भी आगामी सप्ताह में कार्य शुरू तथा लघु सचिवालय तोशाम का निर्माण कार्य भी एक वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए। दादरी में नया लघु सचिवालय बनाने तथा पुराने लघु सचिवालय को तोड़ने की शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार बौंद में सब तहसील भवन बनाने की भी प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी, आवास मंत्री सतपाल सांगवान, सांसद श्रुति चौधरी, मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव आर.एस. दूहन, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज,, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक सुधीर राजपाल सहित राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here