बोकारो स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के बदले रोजगार

0
64

आई.एन. वी. सी.
दिल्ली,,

इस्पात राज्य मंत्री श्री ए.साई प्रताप ने आज बताया कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मामले में तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा अधिसूचनाओं की श्रृंखला के माध्यम से संयंत्र एवं टाउनशिप की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहीत की गई थी। उस समय सिध्दान्त रूप में यह सहमति हुई थी कि विस्थापित परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार प्रदान किया जाएगा। बीएसएल अब तक 16000 से अधिक विस्थापित व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर चुका है, जो कि वर्ष 1972 के डायरेक्ट ऑफ इंपलायमेंट एंड ट्रेनिंग के संकलन के मुताबिक मूल रूप से श्रेणीकृत किए गए विस्थापित परिवारों की 6019 संख्या से काफी अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here