बैंक में जमा ब्लड से जान बचने में होगी सहूलियत

Virbhadra Singhआई एन वी सी,
शिमला,
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां ऐतिहासिक रिज मैदान पर ओपन हैंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर कहा कि रक्तदान से पुण्यभाव की पूर्ति के साथ-साथ समाज सेवा के दायित्व का भी निर्वहन होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान सामाजिक चेतना की भावना को दर्शाता है। रक्तदान से न केवल व्यक्ति के जीवन का बचाव होता है बल्कि उसके परिवार के प्रति भी कर्तव्य की पूर्ति होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्था के माध्यम से लगाए गए इस रक्तदान शिविर से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से किए जा रहे पुनीत कार्यों से लोगों को सुविधाएं प्राप्त हो रही है। उन्होंने निजी एवं स्वैच्छिक संस्थाओं से इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। संस्था के अध्यक्ष श्री गौतम शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान किया। शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, संस्था के सदस्य श्री जोगेन्द्र ठाकुर, श्री रोशन लाल, श्री दीपक शर्मा तथा श्री बाॅबी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here