आई एन वी सी,
भोपाल,
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने आज अपने कार्यालय में भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े द्वारा प्रकाशित करवाई गई ‘लोकसभा चुनाव 2014 – एक बेहतर चुनाव प्रबंधन का प्रयास’ पुस्तक का विमोचन किया। श्री गोविन्द ने भोपाल जिले के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिये उन्हें बधाई दी। विशेष रूप से निर्वाचन अमले की स्वीप गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिये प्रशंसा की। श्री निशांत वरवड़े ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये अपनाये गये नवाचारों का जिक्र श्री गोविन्द से किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री पी.सी. शर्मा, उप निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय सिंह, स्वीप के राज्य-स्तरीय नोडल अधिकारी श्री संजय सिंह बघेल, मीडिया/कम्युनिकेशन के नोडल अधिकारी श्री प्रलय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।