बेला पुरुषा
गुवाहाटी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि बाबरी मस्जिद को तोड़े जाने के लिए उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ज़िम्मेदार हैं.
प्रधानमंत्री ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बाबरी मस्जिद को लेकर कांग्रेस के बारे में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने बाबरी मस्जिद की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दिया था। इसके बावजूद बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया. इसके लिए पूरी तरह कल्याण सिंह ही ज़िम्मेदार हैं, न कि कांग्रेस।
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में हुई एक चुनावी जनसभा में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि बाबरी मस्जिद को शहीद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, कांग्रेस भी ज़िम्मदार हैं. इतना ही नहीं राजद अध्यक्ष ने भाजपा को ‘भारतीय जलाओ पार्टी’ की भी संज्ञा दे डाली थी.
भाजपा का साथ छोड़ कर समाजवादी पार्टी का हाथ थामने वाले कल्याण सिंह ने पिछले दिनों बाबरी मस्जिद की शहादत पर दुख जताते हुए उसके लिए माफ़ी थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बाबरी मस्जिद को शहीद करना ग़लत था. कल्याण सिंह के सपा में शामिल होने पर कुछ मुस्लिम नेताओं ने अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की थी.