बडे़ औद्योगिक घराने करेंगे हिमाचल में निवेश

tata groupआई एन वी सी,
शिमला,
हिमाचल प्रदेश में वर्धमान व टाटा ग्रुप जैसे बडे औद्योगिक घराने निवेश के इच्छुक हंै। प्रदेश में उपलब्ध पर्याप्त व सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति, यहां का शांत वातावरण और सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध जैसी विशेषताओं के कारण हिमाचल निवेश के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है। हिमाचल के उद्योग व सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज चण्डीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में आने वाले नये निवेश प्रोजेक्टो को 90 दिन में स्वीकृति प्रदान करना अनिवार्य बना दिया गया है, जिस कारण प्रदेश में बडी संख्या में निवेशक आकर्षित हो रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र से हिमाचल को मिलने वाला विशेष औद्योगिक पैकेज बन्द हो जाने के कारण यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इससे प्रदेश में निवेश घटेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा गत एक वर्ष में किए गए भरसक प्रयासों के कारण निवेश कम होने के बजाए बढ़ा है। श्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में शीघ्र ही 100-100 करोड़ रुपये की लागत के तीन नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में अधोसंरचनात्मक सुविधाएं सृजित करने और विभिन्न क्ष्ेात्रों में नये प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसी सम्बंध में कल 11 जनवरी को नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री आनंद शर्मा के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है। उद्योग मंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने और ओद्योगिक विकास के सन्बन्ध मंे लम्बित पडे़ अन्य मामलो पर भी सकारात्मक चर्चा होने की उम्मीद है। प्रदेश में इन दिनों चल रही राजनीतिक छींटाकशी पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के उददेश्य से यह षडयन्त्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिहं के विरूद्ध कोई ठोस सबूत है, तो उन्हंे इसे लेकर लोकायुक्त के समक्ष शपथपत्र देकर शिकायत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकायुक्त का प्रतिष्ठित एंव सशक्त संस्थान विद्यमान है जिसके दायरे में मुख्यमंत्री भी आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक वर्ष में हुए अभूतपूर्व विकासात्मक कार्यों से विपक्ष बौखला गया है और बौखलाहट में राजनीतिक लाभ की खातिर नीच हथकंडे अपना रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के मनसूबे कभी पूरे नही होगें और हिमाचल प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर रहेगा। यह प्रदेश सरकार का संकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here