मुम्बई,,
बहुचर्चित फिल्म ‘हीरोइन’ का पहला प्रोमो पिछले दिनों रिलीज़ किया गया. निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म का यह पहला प्रोमो दर्शकों को बहुत ही पसंद आया. करीना भी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं इसमें, लेकिन इसे देख कर तो ऐसा लग रहा था जैसे इसे मिलता जुलता प्रोमो पहले भी हमने कहीं देखा है फिर ध्यान से देखने पर याद आया कि इससे मिलता जुलता ही था फिल्म ‘फैशन’ का प्रोमो.
बस प्रियंका की जगह करीना नजर आ रही थी. वैसे तो मधुर की सभी फ़िल्में सच्चाई के करीब ही होती है जैसे चांदनी बार, पेज थ्री, फैशन, जेल और अब हीरोइन.