मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और भेदभाव को लेकर बहस तेज हो गई है। सोनू निगम द्वारा कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों पर सवाल खड़े कर दिए है। अब गायक अदनान सामी और अलीशा चिनॉय भी म्यूजिक माफियाज के खिलाफ खड़ी हुई हैं। अदनान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि नए टैलेंट का शोषण किया जा रहा है। अदनान ने अपनी पोस्ट में लिखा,भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को वाकई बहुत जोर से झंकझोरने की जरूरत है। खास तौर पर संगीत के संदर्भ में, नए सिंगर्स, पूर्व सिंगर्स, म्यूजिक कंपोजर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स जिन्हें उनके चरम तक शोषित किया जा रहा हैं। आज्ञा का पालन नहीं करने पर आपको बाहर कर दिया जाएगा। जिन्हें क्रिएटिविटी के बारे में कोई आइडिया ही नहीं है और वहां भगवान बनने की कोशिश कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा से हमारे पास 130 करोड़ भारतीय हैं, क्या हमारे पास देने के लिए सिर्फ रीमिक्स और रीमेक ही हैं? फिल्मों और संगीत के माफियाओं तुमने खुद को अपने गुरूर से बांध रखा है, और खुद को स्वघोषित भगवान बना रखा है। क्या तुमने इतिहास से कुछ भी नहीं सीखा कि कला और रचनात्मकता के पर्यावरण को कभी नियंत्रित नहीं करना चाहिए। एक अनवैरिफाइड अकाउंट (इस अलीशा चिनॉय का बताया जा रहा है) से अलीशा चिनॉय ने कमेंट किया,भारत में फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री जहरीली जगह है, मूवी और म्यूजिक माफिया डर और ताकत के जरिए आपको नियंत्रित करने की कोशिश करता है। PLC.