सोनू सूद के पास लगी मैसेजों की झडी
मुंबई । लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद के पास प्रवासी मजदूरों के मैसेजों की झडी लग गई है। मालूम हो कि सोनू अपने खर्च पर अन्य राज्यों से आए हजारों की संख्या में प्रवासी मजूदरों को उनके घर भेज चुके हैं। यह काम अभी भी जारी है। हाल में लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए सोनू ने अपने कॉन्टैक्ट डीटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इसके बाद सोनू के पास आने वाले मेसेजों की झड़ी लग गई है। सोनू ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया है कि किस तरह लॉकडाउन में फंसे लोगों के हजारों मेसेज उनके पास पहुंच रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, ‘आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुंचे लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसेजेस को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा। बता दें कि सोनू सूद ने अभी तक हजारों प्रवासी मजदूरों को देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके घर तक पहुंचने में मदद की है। इसके लिए सोनू ने न केवल बसों का इंतजाम किया है बल्कि वह और उनकी टीम प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का भी इंतजाम कर रहे हैं। सोनू के इस काम के लिए बॉलिवुड सिलेब्रिटीज सहित सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को करना चाहिए था वह काम एक एक्टर स्वयं के खर्च पर कर रहे हैं और राज्य सरकारें मात्र राजनीति कर रही है। PLC.