प्रधानमंत्री को भेंट की “आत्मतीर्थम्” पुस्तक

Book Atmatirthamआई एन वी सी न्यूज़
नई दिल्ली,
इसरो के दो पूर्व वैज्ञानिकों, प्रो. बी. अनन्तरमण और डॉ के.एस. विश्वनाथन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें “आत्मतीर्थम्” पुस्तक की एक प्रति भेंट की जिसमें आदि शंकर के जीवन और शिक्षाओं का वर्णन है। पुस्तक श्री नोचूर वेंकटरमन द्वारा लिखी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here