आई एन वी सी ,
दिल्ली ,
चापलूसी के दौर में चापलूस चापलूसी का कोई न कोई नया नायाव तरीखा खोज ही लेते हैं ! गुजरात सरकार अपने पाठ्यक्रम में नरेदर मोदी की जीवनी शामिल करके युवाओं को मोदी के संघर्ष के बारे में पढ़ाना और बताना चाहती थी पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट करके गुजरात सरकार के मंसूबो पर पानी फेर दिया ! गुजरात सरकार , राजस्थान सरकार और मध्यप्रदेश सरकारो को अपने पाठ्यक्रम नरेदर मोदी की जीवनी शामिल करने का ख्याल त्यागना पडा !
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ट्वीट में कहा की मैंने आज सुबह समाचार पढ़ा कि कुछ राज्य मेरे जीवन संघर्ष को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहते हैं। मेरा यह मानना है कि जीवित व्यक्तियों के जीवन वृतांत को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने ट्वीट में आगे कहा की हमारा इतिहास देश को वर्तमान स्वरुप देने वाले कई महान व्यक्तित्वों की गाथाओं से परिपूर्ण है। युवाओं को चाहिए कि वह इन महान व्यक्तियों के बारे में पढ़ें और उनका अनुसरण करें।