प्रत्यक्ष कर में 4.12 प्रतिशत की वृध्दि

0
84

ब्यूरो

नई दिल्ली. अगस्त, 2009 तक पहले पांच वित्तीय महीनों के दौरान 87,888 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर प्राप्त किया है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 84,409 करोड़ रुपये था। इस प्रकार इसमें 4.12 प्रतिशत की वृध्दि हुई है। कॉरपोरेट कर में 1.84 प्रतिशत की वृध्दि हुई। यह 48,450 करोड़ रुपये से बढ़कर 49,339 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि व्यक्तिगत आयकर (एसटीटी तथा अवशेष एफबीटी एवं बीसीटीटी सहित) में 7.40 प्रतिशत की वृध्दि दर्ज की गई है और यह 35,840 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,491 करोड़ रुपये हो गया है। कुल संग्रहण में कमी मुख्यत: 52.61 प्रतिशत कर वापसी के कारण हुई जो 16,145 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,639 करोड़ रुपये हो गयी है।

अगस्त, 2009 में कुल कर संग्रहण 13,898 करोड़ रुपये के साथ सकारात्मक रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 12,761 करोड़ रुपये था। जबकि प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) में अप्रैल-अगस्त, 2009 के दौरान 7.13 प्रतिशत की वुध्दि जारी है और यह 2,730 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,924 करोड़ रुपये हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here