भोपाल,
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार माध्यमों से पेड न्यूज के प्रकाशन एवं प्रसारण पर निगरानी रखने के लिये जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल में एमसीएमसी प्रकोष्ठ कार्य कर रहा है। इन प्रकोष्ठ के लिये 52 अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया पर प्रसारित होने वाली निर्वाचन संबंधी प्रचारात्मक खबरों की 24×7 आधार पर आवश्यकता पड़ने पर रिकॉर्डिंग का काम करने के लिये टीवी मॉनीटर्स एवं अमले की व्यवस्था की गई है। प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों के परि-निरीक्षण के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में समाचार पत्र परि-निरीक्षण प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है।
इस प्रकोष्ठ में प्रतिदिन स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों का परि-निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी खबरों की निगरानी के लिये सी-डेक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सी-डेक के अधिकारी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दे रहे हैं।