पुस्तक ‘समकालीन कविता में लोकचेतना’ का विमोचन

Chief Minister,   Virbhadra Singh,Samkaleen Kavita Me Lokchetna,आई एन वी सी,
शिमला,
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां डा. सत्यनारायण स्नेही द्वारा लिखित पुस्तक ‘समकालीन कविता में लोकचेतना’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचली लेखकों द्वारा लिखी गईं हिन्दी कविता पर यह पहली प्रमाणिक आलोचनात्मक पुस्तक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक हिन्दी लेखकों, कवियों एवं शोधकर्ताओं के साथ हिन्दी भाषा के विद्यार्थियों एवं पाठकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगी।  शिमला जिले की तहसील ठियोग के धरेच गांव में जन्में युवा साहित्यकार डा. सत्यनारायण स्नेही की यह तीसरी पुस्तक है। डा. स्नेही ने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिए 300 से अधिक आलेख एवं कविताएं लिखीं हैं।  इस अवसर पर युवा नेता एवं एन.एस.यू.आई. के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा व एचपीएसआईडीसी के निदेशक श्री प्रमोद शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here