हरियाणा,,
भिवानी के दिवंगत पत्रकार सतीश चन्द्र प्रेमी और विजय बहलवी के परिवारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए भिवानी पत्रकार संगठन ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया है। पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष इर्र्ंश्वर धामु व प्रदेश महासचिव राजेन्द्र चौहान ने कहा है कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होने पत्रकारों के लिए सहायता कोष स्थापित करके जरूरतमंंद पत्रकारों और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम किया है। उन्होने कहा कि इस आर्थिक सहायता से पत्रकारों के आश्रित परिवार अचानक आई आपदा से निपट सकने में सक्षम होंगे। श्री धामु ने अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कहा कि श्री हुड्डा अपने राजनीतिक जीवन के प्रारम्भिक समय से ही पत्रकारों के चहेते रहे हैं। पत्रकारों के साथ उनके बड़े ही मधुर सम्बंध रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री हुड्डा ने उन्ही सम्बंधों को आगे बढ़ाया। उन्होने कहा कि उनका पत्रकारों से नजदीकी रिस्तों का ही परिणाम रहा कि उन्होने पत्रकारों की तकलीफों को समझते हुए नई मीडिया नीति बनाई। श्री चौहान ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों के काम को सम्मान देने के लिए खंड स्तर से प्रदेश स्तर के पत्रकारों के लिए पुरस्कार स्थापित कर उनका मान बढ़ाया। उन्होने मुख्यमंत्री से सरकार की जिला स्तरीय कमेटियों में वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतिनिधित्व देने का अनुरोध किया। उन्होने बताया कि भिवानी पत्रकार संगठन मुख्यमंत्री को पत्रकारों को दी गई आर्थिक सहायता के लिए सम्मानित करेगा।