
पंजाब,
पंजाब सरकार ने राज्य के समस्त उपायुक्तों से उत्तराखंड में घटित प्राकृतिक आपदा के दौरान लापता हुए पंजाब वासियों का ब्यौरा मांगा है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मामले एवं न्याय विभाग द्वारा पंजाब के सभी उपायुक्तों को एक पत्र भेजा गया है जिसमें लिखा गया है कि संबंधित उपायुक्त अपने अपने जिले के उन लापता व्यक्तियों की सूची बनाकर भेजें जोकि उत्तराखंड त्रासदी के समय दौरान लापता हो गये हैं। उन्होंने कहा कि सब व्यक्तियों संबंधी संपूर्ण जानकारी मांगी गई है जिनके परिवारिक सदस्यों ने प्रशासन को सूचित किया है कि उनके परिवारिक सदस्य प्राकृतिक आपदा के समय दौरान उत्तराखंड गये थे परंतु अभी तक वापिस नही आये।