निर्वाचन व्यय की जानकारी नहीं देने पर 468 अभ्यर्थी 5 वर्ष के लिये निरर्हित घोषित

Rajya-Nirvachan-aayogआई एन वी सी,
भोपाल,
नगर पालिका आम निर्वाचन वर्ष 2010 एवं आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन वर्ष 2011 के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने निर्वाचन व्यय की जानकारी निर्धारित समय में नहीं दी उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये निरर्हित घोषित किया गया। आम निर्वाचन वर्ष 2010 के 394, वर्ष 2011 के 68 और वर्ष 2013 के 6 अभ्यर्थी को 5 वर्ष के लिये निरर्हित घोषित किया गया है।

आम निर्वाचन वर्ष 2010  :  सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि जिला भोपाल के 7, श्योपुर 5, ग्वालियर के 1, शिवपुरी के 15, गुना के 4, अशोकनगर के 21, मंदसौर के 1, नीमच के 3, रतलाम के 24, शाजापुर के 10, उज्जैन के 22, देवास के 17, राजगढ़ के 5, विदिशा के 15, सीहोर के 2, रायसेन के 20, बैतूल के 4, होशंगाबाद के 4, इंदौर के 13, धार के 1, खरगोन 2, बड़वानी के 7, खण्डवा के 2, बुरहानपुर के 4, टीकमगढ़ के 34, छतरपुर के 23, पन्ना के 10, सागर के 17, दमोह के 6, कटनी के 8, छिन्दवाड़ा के 5, सिवनी के 4, बालाघाट के 2, रीवा के 20, सतना के 35, शहडोल के 9, उमरिया के 2, सीधी के 4, अनूपपुर के 6 और मण्डला के 1 अभ्यर्थी को निरर्हित घोषित किया गया है।

आम निर्वाचन/उप निर्वाचन वर्ष 2011  :  जिला सीहोर के 2, सीधी के 9, टीकमगढ़ के 5, अनूपपुर के 10, धार के 10, छिन्दवाड़ा के 4, मंडला के 1, शहडोल के 12, रतलाम के 1, बड़वानी के 12 और खण्डवा के 2 अभ्यर्थियों को निरर्हित घोषित किया गया है।

आम निर्वाचन/उप निर्वाचन वर्ष 2013  :  गुना जिले के 1, शाजापुर के 2 और अनूपपुर के 3 अभ्यर्भियों को 5 वर्ष के लिये निरर्हित घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here