एम. यू. रहमान
भुवनेश्वर (उड़ीसा). विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजद विधायक दल के नेता नवीन पटनायक आज तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं.
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ शपथ लेने वालों में प्रसन्ना आचार्य, प्रफुल्ल घड़ेई, रघुनाथ मोहंती, सूर्य नारायण पात्रे प्रमुख हैं। 147 सीटों वाली विधानसभा में बीजद अकेले ही 103 सीटें जीतकर सरकार के गठन का दावेदार बना। पार्टी ने राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से भी 14 पर जीत हासिल की।








