संजीव कुमार
रांची. झारखंड और बिहार में नक्सलियों के हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया। नक्सलियों के हमले को देखते हुए सुरक्षाबलों ने विशेष अभियान चलाते हुए घटनास्थल को घेर लिया है।
झारखंड के लातेहार ज़िले के माओवादी नक्सलियों ने एक मध्य विद्यालय में स्थित बीएसएफ़ कैंप पर हमला कर फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही अन्य स्थान मनिका में पंचायत भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। बताया गया है कि नक्सलियों ने असल्ह लूटने की नीयत से यह हमला किया.
उधर, भाकपा (माओवादी) विद्रोहियों ने बिहार में कल होने वाले मतदान के मद्देनज़र रोहतास ज़िले में स्थापित सीमा सुरक्षा बल के एक शिविर पर बुधवार तड़के राकेटों से हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। जवानों की माओवादियों के साथ लगभग साढ़े तीन घंटे तक मुठभेड़ चली।