आए एन वी सी न्यूज़
मोहाली,
अपने व्यस्त माडलिंग असाईनमेंट्स के बीच चंडीगढ पहंुची इंटरनैश्नल मॉडल व पूर्व मिस इंडिया अर्थ आईतल खोसला दुबई में रहकर पंजाबी फिल्में बहुत मिस करती है। मोहाली स्थित 3बी2 मार्केट में चीफ 19 के शोरुम उद्घाटन पर पहुंची आईतल ने विदेश मे रहकर पत्रकारो के बीच खोले अपने दिल के राज। चंडीगढ स्थित सेंट स्टीफन स्कूल और एमसीए डीएवी कालेज से शिक्षा प्राप्त कर चुकी आईतल ने शुरु से माडलिंग को अपना कैरियर बनाया और इसी की बदौलत वर्ष 2015 में उन्हे ‘ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया’ के खिताब से नवाजा गया। ओस्ट्रिया के वियना शहर में मिस अर्थ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी आईतल अपनी पर्सनैलिटी से मेल खाती रोल की फिल्म की तलाश में है । परन्तु मॉडलिंग उनकी प्राथमिकता ही रहेगी। मिस इंडिया अर्थ खिताब पाने के सात माह बाद आईतल सुशांत सिह राजपूत अभिनीत रबता फिल्म में अभिनेत्री की भूमिका निभा चुकी है जिसे दर्शको ने खूब सराहा। उन्होनंे बताया कि साउथ की फिल्मों से उन्हें कई आफर्स आये पर पंजाबी फिल्मों की प्राथमिकता है। जिम्मी शेरगिल उनका फैवरेट पंजाबी स्टार है जिनके साथ वह एक फिल्म जरुर करेंगी।
चीफ 19 के प्रबंध निदेशक मनजोत सिंह ने बताया कि कंपनी के चंडीगढ में खुले पहले स्टोर की आपार सफलता के बाद मोहाली में दूसरा स्टोर है। कंपनी अपना विस्तार पंजाब में लुधियाना और जालंधर में स्टोर खोलने के साथ जल्द करेगी।