आई एन वी सी ,
भोपाल, दिल्ली की तर्ज पर भोपाल को भी मु त में पानी देने के लिए सभी कांग्रेसी पाषर्दों ने एक राय होकर सदन में मांग उठाई। जिस पर अध्यक्ष ने उनका प्रस्ताव लेकर नगर निगम कमिश्नर के माध्यम से शासन को भेजने का आदेश दिया। इस पर सभी कांग्रेसी पाषर्दों ने आसंदी के सामने आकर पहले भोपाल को मु त पानी देने के नारे लगाए। इसके बाद अध्यक्ष लारा दी गई इस व्यवस्था के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते हुए सदन से बर्हिगमन करते हुए कुछ समय के लिए सदन से बाहर चले गए। विपक्ष के सदन में वापसी के बाद शाम करीब साढ़े 5 बजे निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली विकसित एवं अविकसित कॉलोनियों को निगम में हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकी। जिस पर पार्षद गिरीश शर्मा एवं निगम नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर ने प्रस्ताव पास करने से पहले कुछ बिंदुओं में संशोधित करने का विचार रखा। जिसके चलते अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बहुमत के आधार पर सब पाषर्दों की सहमति से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया, साथ ही कालोनियों को चिन्हित करने एवं भ्रमण के लिए अध्यक्ष ने एक समिति का गठन किया है। जिसमें महापौर, संबंधित विभाग के अधिकारी, सिटी प्लानर, स ाी एमआईसी सदस्य, नेता प्रतिपक्ष सहित स्थनीय पाषर्दों को रखने के निर्देश दिए है।
- Politics
- BSP
- Congress
- Latest News
- Other
- Science
- SP
- States
- हिंदी न्यूज़
- खिदमत
- literature world
- दिल से
- संक्षिप्त समाचार
- समाज