आई एन वी सी न्यूज़
चंडीगढ़,
मुख्यमन्त्री मनोहर लाल ने दक्षिण हरियाणा में सिंचाई सुविधाएं मजबूत करने के लिए 40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है । मुख्यमन्त्री मंगलवार को चंडीगढ़ में सिंचाई और जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को चंडीगढ़ में सिंचाई और जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में
उन्होंने नहरी पानी का पूरे प्रदेश में समुचित ढंग से उपयोग सुनिश्चित करने के लिये सूक्ष्म सिंचाई की नई योजनाएं तैयार करने तथा मॉनसून के दौरान यमुना नदी के फालतू पानी के भण्डारण व लोगों को सिंचाई की सुविधा देने के लिये शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र में चैकडैम बनाने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिये। बैठक में उन्हों ने दक्षिण हरियाणा में सिंचाई सुविधाएं मजबूत करने के लिए 40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की है ।
बैठक में मुख्यमन्त्री ने प्रदेश की सभी नहरों की गाद निकालने तथा तटबन्ध सुदृढ करने के लिये एक विस्तृत सर्वे करने तथा नहरी जमीन पर सौर ऊर्जा के लिये पायलट परियोजना तैयार करने को भी कहा।