आई एन वी सी,
चंडीगढ़,
भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्घता को एक बार फिर दोहराते हुए तोशिबा ने आज 73.6 सेंमी (29 इंच) एलईडी टीवी की नई रेंज को भारत में लांच करते हुए अपने एलईडी टीवी पोर्टफोलियो को और मजबूत किया। इस नई रेंज में 73.6 सेंमी (29इंच) आकार के टीवी भारत में अत्यधिक प्रसिद्घ एलईडी टीवी श्रृंखलाआें- पीबी200 और पीयू200 एलईडी टीवी सिरीज़ की आेर से हैं। इस नई रेंज के लांच पर तोशिबा इंडिया- डीएस डिविजऩ के कंट्री हैड श्री संजय वर्के ने कहा, ’’भारत एलईडी टीवी बाजार का सबसे अधिक संभावनापूर्ण और सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। यहां लोग अपनी समृद्घ होती जीवनशैली से मेल खाते उन्नत तकनीकी उत्पादों को अपना रहे हैं। भारतीय ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक तकनॉलॉजी से युक्त उत्कृष्ट उत्पाद पेश करने प्रतिबद्घता पर कायम रहते हुए नए 29इंच ’थिंकिंग एलईडी’ रेंज के लांच के साथ हमारी यह कोशिश है कि हम अपने कारोबारी उेश्य के एक कदम और करीब पहुंचें; जो है एलसीडी से एलईडी फ्लैट पैनल टेलीविजऩ पर होने वाले परिवर्तन में अग्रणी रहना और भारत में एलईडी टीवी के बाजार में नंबर एक कंपनी बनना।’’ 29पीबी200 और 29पीयू200 मॉडल सारे भारत में क्रमश: 22,990 रुपए और 23,990 रुपए की आरंभिक कीमतों पर उपलब्ध रहेंगे।