ब्यूरो
नई दिल्ली. जाने-माने मिसाइल वैज्ञानिक डॉ. वी.के.सारस्वत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के नए प्रमुख होगें। सारस्वत 1 सितम्बर, 2009 को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव, रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के प्रबंध निदेशक एम नटराजन से कार्यभार संभालेंगे। डॉ. सारस्वत वर्तमान में डीआरडीओ में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और मुख्य अनुसंधान और विकास नियंत्रक (मिसाइल और सामरिक प्रणाली) के पद पर कार्यरत हैं।
पदमश्री डॉ. विजय कुमार सारस्वत 3,000 किलोमीटर तक मार करने वाली महत्तपूर्ण अग्नि मिसाइल श्रृंखला के साथ-साथ देश के सामरिक और ताकिक र्मिसाइल विकास में अग्रणी भूमिका में रहे हैं। डॉ. सारस्वत ने डीआरडीओ में अपने कैरियर की शुरुआत 1972 में रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल), हैदराबाद से की थी।
डॉ. सारस्वत को विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।