आई एन वी सी,
रायपुर,
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास पर साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘प्रसंग छत्तीसगढ़’ का विमोचन किया। डॉ. वर्मा ने इस पुस्तक में विगत लगभग पचास वर्षों में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में छपी अपनी रचनाओं में से चुनिंदा रचनाओं को संकलित कर प्रकाशित किया है। प्रमुख रूप से इसमें छत्तीसगढ़ के महापुरूषों, पर्वों और कलासाधकों पर आलेख शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पुस्तक प्रकाशन के लिए डॉ. वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संत कवि पवन दीवान, कलाकार नारायण चंद्राकर तथा समाजसेवी सालिक वर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे। श्री पवन दीवान ने माता कौशल्या शोधपीठ के गठन की दिशा में लिए गए निर्णय के लिए मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।