टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर संवेदनशील बनाया जाएगा

आईएनवीसी ब्यूरो 
नई दिल्ली.
रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि रेलगाड़ियों में टिकटों की जांच करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़ी आपातकालीन स्थितियों के बारे में संवेदनशील बनाया जाएगा, ताकि वे चलती गाड़ियों में इन स्थितियों के साथ निपट सकें।

इस योजना के अधीन टिकटों की जांच करने वाले कर्मचारियों को रेलगाड़ियों में किसी संदिग्ध व्यवहार वाले यात्रियों अथवा संदिग्ध वस्तुओं के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया जाएगा और उन्हें इसके बारे में रेलगाड़ी में साथ चल रहे रेलवे सुरक्षा बलों को अथवा अगले स्टेशन में रेल सुरक्षा बल चौकी में रिपार्ट करने का भी निर्देश दिया जाएगा। रेल जोनों को इन उपायों को शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here