जिस परिवार ने देश को बर्बाद किया है, उसके खिलाफ आवाज़ उठाना मेरा अधिकार है: नरेंद्र मोदी

narendra_modi1आई एन वी सी,

छतरपुर,

नरेंद्र मोदी इन दिनोँ मध्य प्रदेश में लगातार चुनावी सभाओँ  को  संबोधित कर रहे हैं। इसी सिलसिले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के छतरपुर में रैली की। यहां मोदी ने कांग्रेस, प्रधानमंत्री, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला। मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम पद की गरिमा बीजेपी ने नहीं गिराई है। राहुल गांधी की ओर इशारा कर मोदी ने पूछा कि पीएम की गरिमा किसने गिराई?पीएम को अपमानित किसने किया?  दिल्ली सरकार और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि मैडम सोनियाजी, शहज़ादे जी मुकाबला करना है तो विकास के मुद्दे पर करो। सत्ता के ज़ोर पर झूठे प्रचार से आप बीजेपी को दबा नहीं सकते हो। अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए मोदी ने कहा कि अभी पीएम ने कहा बीजेपी के लोग राजनीतिक विचार चर्चा का स्तर नीचे ले गए हैं। पीएम जी राजनीति के स्तर को नीचे कौन ले गया है? पीएम पद की गरिमा को चूर चूर किसने किया है? कैबिनेट का अनादर किसने किया है? मोदी ने कहा कि आप जिस पार्टी का होने का गर्व करते हो। आपको जिस पार्टी ने पीएम पद पर बिठाया है, उनके एक उपाध्यक्ष मीडिया के सामने नॉनसेंस नॉनसेंस कहने की हिम्मत करते हैं। लोकतंत्र के कागज़ को फेंक देना ये अपमान किसी बीजेपी वाले ने नहीं किया है। पीएम जी जिनकी कृपा से आप बैठे हो उन्होंने ही आपको नीचा दिखाने का षड्यंत्र किया है। आपकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं। आपको जिसने चोट पहुंचाई है, उनके खिलाफ नहीं बोल सकते तो मत बोलो। आपके शहज़ादे ने एक जगह भाषण दिया और कहा कि बीजेपी चोर है। अगर आप कहते हो हम चोर हैं, तो मेरे कांग्रेस के मित्रों सुन लो, हमें ये आरोप मंजूर है। हमने पूरी कांग्रेस पार्टी की नींद चोरी कर ली है। कमल की ताकत इतनी पैदा हो गई कि एक परिवार को ललकार रही है। मोदी ने कहा कि एक टोली है जो लगातार हम पर हमले बोल रही है। जो दिल्ली में बैठी हुई टोली है उनके इरादों को हम जानते हैं। ना मैं कभी उस क्लब का मेंबर था ना कभी बन सकता हूं। मैं गरीब परिवार से आता हूं। मैं एलीट क्लास से नहीं आता। किसी भी दल के नेता को आरोप करो, ठीक है। लेकिन गलती से एक परिवार पर निशाना साधा तो लोग चिल्लाना शुरू कर देते हैं। ये भाषा, ये शालीनता एक ही परिवार की रक्षा के लिए है। जिस परिवार ने देश को बर्बाद किया है, उसके खिलाफ आवाज उठाना मेरा अधिकार है। मोदी ने रैली की शुरुआत में कहा कि माताओं बहनों ने एक ऐसा रक्षा कवच मुझे दिया है। कितने भी षडयंत्र क्यों ना हों, ये देश की जनता चाहेगी तो मैं देश की रक्षा करूंगा। इस चुनाव में जो दिल्ली की सरकार है वो अपना हिसाब देने को तैयर ही नहीं है। मैं एमपी में सीएम और उनकी टीम का अभिनंदन करता हूं। दिल्ली में जो सरकार है उन्होंने एमपी के लिए क्या किया उसका जवाब देने के लिए उन्होंने क्या किया, इसका जवाब देने के लिए वो तैयार नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दों पर चर्चा करे, हमें ललकारे। पर उनके अंदर हिम्मत नहीं है। कुछ गांवों में जाकर कांग्रेस के नेता भड़काऊ भाषण देते हैं। स्कूल बना क्या, अस्पताल बना क्या? मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने 50 साल तक एमपी में राज किया, क्या आपने कोई स्कूल बनाया था जहां शिवराज ने ताला लगा दिया। क्या कोई सड़क बनाई थी जिसे बीजेपी की सरकार ने उखाड़ दिया। दिग्विजय सिंह की ओर इशारा करते हुए मोदी न कहा कि यहां पर कांग्रेस के एक बड़बोले नेता लंबे अर्से तक राज करते रहे। वो आजकल नए उद्योग में लगे हैं, झूठ बनाने की फैक्ट्री। बड़े बड़बोले हैं, कुछ भी कहते हैं और फंस जाते हैं। एमपी को इतना बर्बाद कर दिया था। एमपी को बाहर निकालते निकालते बीजेपी को 10 साल लग गए। गड्ढों को भरने में 10 साल लग गए बीजेपी को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here