आईएनवीसी ब्यूरो
नई दिल्ली. सरकारी अभिकरणों ने पिछले वर्ष इस तारीख को 75.31 लाख टन की तुलना में चालू खरीफ विपणन मौसम में (अक्तूबर-सितम्बर) के दौरान अब तक 76.99 लाख टन चावल के बराबर धान प्राप्त कर लिया है । यह पिछले वर्ष की इसी अवधि से 1.68 लाख टन (2 प्रतिशत) की वृध्दि दर्शाता है ।
इस खरीद में पंजाब का 61.88 लाख टन, हरियाणा का 14.26 लाख टन, केरल का 44.9 हजार टन, तमिलनाडु का 21.3 हजार टन और चंडीगढ का 10.6 हजार टन का योगदान है ।