चर्च में धमाका, हिन्दुत्ववादी संगठन पर शक

जी. एस. थापा 

काठमांडू (नेपाल).  काठमांडू के धोबीघाट इलाके के एक चर्च में आज सुबह हुए शक्तिशाली बम धमाके में दो भारतीयों की मौत हो गई है और डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए.  धमाके में नेपाल के एक हिन्दुत्ववादी सशस्त्र संगठन नेपाल डिफेंस आर्मी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
 
पुलिस के मुताबिक यह धमाका आज सुबह साढ़े नौ बजे उस वक़्त हुआ जब लोग ललितपुर के चर्च में प्रार्थना कर रहे थे. मरने वाली अलिसीया जोसफ और दीपा पायत्री बिहार के पटना शहर की रहने वाली हैं। घायलों में भी चार भारतीय शामिल हैं, जो पटना के रहने वाले हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चर्च में हुए इस धमाके में हिन्दुत्ववादी सशस्त्र संगठन नेपाल डिफेंस आर्मी का हाथ होने की आशंका है। पुलिस ने घटनास्थल से इस संगठन के पर्चे बरामद किए। यह संगठन पहले भी असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहा है.

गौरतलब है कि ढाई साल पहले नेपाल धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित किया गया था। राजशाही के अंत के बाद इसे हिंदू राष्ट्र से संघीय गणतंत्र बनाया गया था। हिन्दुत्ववादी सशस्त्र संगठन नेपाल डिफेंस आर्मी ने नेपाल को संघीय गणतंत्र बनाए जाने का विरोध किया था.

इस धमाके के बाद काठमांडू समेत देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अल्पसंख्यक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की है.

7 COMMENTS

  1. Hello. This is kind of an “unconventional” question , but have other visitors asked you how get the menu bar to look like you’ve got it? I also have a blog and am really looking to alter around the theme, however am scared to death to mess with it for fear of the search engines punishing me. I am very new to all of this …so i am just not positive exactly how to try to to it all yet. I’ll just keep working on it one day at a time

  2. I admit, I have not been on this webpage in a long time… however it was another joy to accept It is such an high-ranking subject-matter and ignored by means of so profuse, to professionals. I thank you to help making people more au courant of feasible issues.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here