देहरादून,
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बृहस्पतिवार को जौलीग्रांट अस्पताल व ऋषिकेश स्थित राजकीय अस्पताल जाकर कल बुधवार को साकनीधार बैण्ड के समीप हुई दुर्घटना में घायलों से मुलाकात कर उनके ईलाज की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने डाक्टरों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं। दुर्घटना को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों का पूरा ईलाज निशुल्क किया जाएगा जबकि मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये देनेे की घोषणा की है। इसमें एक लाख रूपया परिवहन विभाग द्वारा अनुमन्य सहायता के तहत जबकि एक लाख रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी भी उपस्थित थे।