चण्डीगढ़,
जाने-माने पंजाबी गायक एैजी ऐश की नई एलबम ‘के्रजी लव’ शीर्षक से आज संगीत कंपनी मास्टर ट्रेट्स एंटरटेनमेंट द्वारा स्थानीय ली क्राउन होटल में रिलीज की गई। इस अवसर पर कंपनी के निर्माता एवम् एमडी नवनीत सूद, श्रीमती प्रवीन सूद और कार्यकारी निर्माता मंथज सूद उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गायक एैजी ऐश ने बताया कि वह मूल रूप से गढ़शंकर जिला होशियारपुर का रहने वाला है, परंतु बीते 15 वर्षों से मोहाली में अपने परिवार सहित रहता है। गायक एैजी ऐश ने बताया कि गायन का शौक उसे बचपन से ही था और स्कूल व कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों में वह खुल कर हिस्सा लिया करता था। एैजी ऐश ने बताया कि संगीत की प्रारम्भिक शिक्षा उसने उस्ताद श्री सुरिन्द्र खां और बलदेव काकड़ी से ग्रहण की। इसके बाद वह व्यावसायिक तौर पर इस क्षेत्र में दाखिल हो गया। एैजी ऐश की पहली एलबम ‘मोहब्बत’ करीब 15 वर्ष पूर्व सुपरटोन कम्पनी द्वारा जारी की गई थी, जिसको श्रोताओं ने खूब पसंद किया था। इस एलबम की सफलता से उनका हौसला कई गुणा बढ़ गया। एक लंबे अंतराल के बाद सन् 2003 में उनकी दूसरी एलबम सजना मुंबई की प्रसिद्ध कंपनी लारा म्यूजिक द्वारा रिलीज की गई, जिसे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला। इसके बाद सन् 2005 में उनकी तीसरी एलबम ‘लुट्टियां मोहब्बतां’ एम सीरीज कंपनी द्वारा जारी की गई। सन् 2008 में उनकी मल्टी एलबम वाइब्रेशन शीर्षक से जारी हुई, जिसे संगीत प्रेमियों ने मुक्त कंठ से सराहा। एैजी ऐश की पांचवी एलबम ‘वन्स अगेन’ डीएच वन रिकॉड्र्स द्वारा वर्ष 2009 में रिलीज की गई। इसके बाद उनकी कुछ धार्मिक एलबमें भी रिलीज हुईं। आजकल एैजी ऐश अपनी नई एलबम क्रेजी लव से फिर चर्चा में हैं, जिसे जारी किया है मास्टर ट्रेट्स एंटरटेनमेंट ने। गायक एैजी ऐश ने बताया कि इस एलबम में विभिन्न मूडस के आठ गीत हैं जिन्हें मधुर धुनों से सजाया है संगीतकार सुरिन्द्र खान ने। शीर्षक गीत ‘चौबारा’ का म्यूजिक वीडियो विभिन्न पंजाबी चैनलों पर इन दिनों प्रसारित हो रहा है। दो अन्य गीतों ‘जिम’ तथा ‘हंजू’ का म्यूजिक वीडियो भी शीर्ष ही चैनलों पर दिखाई देगा।
जाने-माने पंजाबी गायक एैजी ऐश की नई एलबम ‘के्रजी लव’ शीर्षक से आज संगीत कंपनी मास्टर ट्रेट्स एंटरटेनमेंट द्वारा स्थानीय ली क्राउन होटल में रिलीज की गई। इस अवसर पर कंपनी के निर्माता एवम् एमडी नवनीत सूद, श्रीमती प्रवीन सूद और कार्यकारी निर्माता मंथज सूद उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गायक एैजी ऐश ने बताया कि वह मूल रूप से गढ़शंकर जिला होशियारपुर का रहने वाला है, परंतु बीते 15 वर्षों से मोहाली में अपने परिवार सहित रहता है। गायक एैजी ऐश ने बताया कि गायन का शौक उसे बचपन से ही था और स्कूल व कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों में वह खुल कर हिस्सा लिया करता था। एैजी ऐश ने बताया कि संगीत की प्रारम्भिक शिक्षा उसने उस्ताद श्री सुरिन्द्र खां और बलदेव काकड़ी से ग्रहण की। इसके बाद वह व्यावसायिक तौर पर इस क्षेत्र में दाखिल हो गया। एैजी ऐश की पहली एलबम ‘मोहब्बत’ करीब 15 वर्ष पूर्व सुपरटोन कम्पनी द्वारा जारी की गई थी, जिसको श्रोताओं ने खूब पसंद किया था। इस एलबम की सफलता से उनका हौसला कई गुणा बढ़ गया। एक लंबे अंतराल के बाद सन् 2003 में उनकी दूसरी एलबम सजना मुंबई की प्रसिद्ध कंपनी लारा म्यूजिक द्वारा रिलीज की गई, जिसे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला। इसके बाद सन् 2005 में उनकी तीसरी एलबम ‘लुट्टियां मोहब्बतां’ एम सीरीज कंपनी द्वारा जारी की गई। सन् 2008 में उनकी मल्टी एलबम वाइब्रेशन शीर्षक से जारी हुई, जिसे संगीत प्रेमियों ने मुक्त कंठ से सराहा। एैजी ऐश की पांचवी एलबम ‘वन्स अगेन’ डीएच वन रिकॉड्र्स द्वारा वर्ष 2009 में रिलीज की गई। इसके बाद उनकी कुछ धार्मिक एलबमें भी रिलीज हुईं। आजकल एैजी ऐश अपनी नई एलबम क्रेजी लव से फिर चर्चा में हैं, जिसे जारी किया है मास्टर ट्रेट्स एंटरटेनमेंट ने। गायक एैजी ऐश ने बताया कि इस एलबम में विभिन्न मूडस के आठ गीत हैं जिन्हें मधुर धुनों से सजाया है संगीतकार सुरिन्द्र खान ने। शीर्षक गीत ‘चौबारा’ का म्यूजिक वीडियो विभिन्न पंजाबी चैनलों पर इन दिनों प्रसारित हो रहा है। दो अन्य गीतों ‘जिम’ तथा ‘हंजू’ का म्यूजिक वीडियो भी शीर्ष ही चैनलों पर दिखाई देगा।