खैरात में मिली वैक्सीन से शुरू किया टीकाकरण

इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने चीन से फ्री में मिली कोरोना वायरस वैक्सीन से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया है। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के राजधानी इस्लामाबाद में टीकाकरण अभियान को लॉन्च किया। पाकिस्तान के सभी चारों प्रांतों में एक साथ टीकाकरण शुरू किया गया और तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसके बाद बुजुर्गों को और फिर अन्य लोगों को टीका दिया जायेगा। सोमवार को पाकिस्तान को चीन की ओर से टीके की पांच लाख खुराक दी गई थी। टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान के शुरू होने के बाद सभी चार प्रांतों के प्रमुख शहरों के अलावा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत के दौरान योजना मंत्री असद उमर ने कहा कि एक साथ शुरू हुए टीकाकरण से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयास का पता चलता है।
स्वास्थ्य सलाहकार डॉ फैसल सुल्तान ने कहा कि चीन की सिनोफार्म प्रभावी सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि मैं आपको सिनोफार्म टीके के बारे में बताना चाहता हूं कि यह 79 से 86 प्रतिशत तक प्रभावी है। साल के अंत तक देश की 70 फीसदी जनसंख्या को टीका लग जाएगा। बताया जा रहा है कि चीन ने सिनोवेक की कोरोना वैक्सीन फ्री में देने के एवज में पाकिस्तान के सामने शर्त रखी थी कि वह खुद के खर्च से इस वैक्सीन को लेकर जाए। लेकिन, गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक हवाई जहाज भेजने की प्लानिंग करने में ही कम से कम 1 महीना खर्च कर दिया। किसी अन्य देश से वैक्सीन की खैरात मिलती न देखकर इमरान खान सरकार ने आखिरकार रविवार को एक स्पेशल विमान चीन भेजकर वैक्सीन को मंगवाया। PLC.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here