आई एन वी सी,
लखनऊ,
ओपन बुक्स ऑनलाइन, लखनऊ चैप्टर के तत्वाधान में दिनांक २१ नवम्बर २०१३ को आ इंडिया कैफ़ी आज़मी अकादमी सभागार, निशातगंज, लखनऊ में काव्य समारोह संपन्न हुआ. सम्मलेन की अध्यक्षता श्री रंगनाथ मिश्र ने की. मुख्या अतिथि कद्म्बाही पत्रिका के पूर्व काव्य संपादक श्री धनजय सिंह थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद के श्री सौरभ पाण्डेय, मुंबई की श्रीमती कल्पना रामानी तथा लखनऊ के श्री कैलाश निगम मौजूद थे. समारोह का संचालन श्री बृजेश नीरज ने किया. काव्यपाठ के लिए विभिन्न स्थानों से आये कवि और शायर उपस्थित थे. इनमें पूर्णिमा वर्मन (शारजाह), वीनस केसरी (इलाहाबद), सीमा अग्रवाल (भिलाई), उमाशंकर लोधी (बहराइच), अन्नपूर्ण बाजपेयी (कानपुर), संजीव मधुकर (गोंडा), राहुल देव (सीतापुर) के साथ लखनऊ से शरदिंदु मुखर्जी, केवल प्रसाद, संध्या सिंह, राम शंकर वर्मा आदि प्रमुख थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यकार मौजूद थे और काव्य की रसधारा शाम ५.०० बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि १०.०० बजे तक बहती रही.